नए साल में चाहिए नई नौकरी? जॉब पाने के लिए इन स्किल्स का होना है जरूरी

नए साल में चाहिए नई नौकरी? जॉब पाने के लिए इन स्किल्स का होना है जरूरी

प्रतीकात्मक तस्वीर

नए साल पर बहुत से प्रोफेशल्स जॉब चेंज करने की सोच रहे होंगे। कुछ तो नया करियर भी तलाश रहे होंगे। लेकिन सवाल ये है बदलते जमाने के साथ आज नियोक्ता अपने कर्मचारियों में किन स्किल्स को ढूंढता है। 

जानी-मानी प्रोफेश्नल नेटवर्किंग साइट लिंक्डिन ने कुछ ऐसी हॉट स्किल्स की लिस्ट बनाई है जिसकी मदद से 2015 में लोगों ने बेहतर जॉब हासिल की। लिंक्डिन के डाटा विश्लेषक और स्ट्रेटेजी रिसर्चर सोहन मूर्ति ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ''हमने इस बात को नोटिस किया कि 2015 के अंतिम महीनों में भी बहुत सी कंपनियां नियुक्तियां कर रही थीं, ऐसे में ये बात जाहिर है कि इस तरह की स्किल्स 2016 के शुरुआती महीनों में भी डिमांड में रहेंगी। 

इस रुझान का मतलब ये है कि अगर आपमें ये स्किल्स हैं तो नए साल में भी उन कंपनियों को आपकी जरूरत होगी। 

1 जनवरी, 2015 से 1 दिसंबर, 2015 के बीच नियुक्तियों और भर्तियों की गतिविधियों के आधार पर लिंक्डिन ने 2015 की हॉटेस्ट स्किल्स की लिस्ट तैयार की है। लिस्ट में आईटी स्किल्स छाई हुई हैं। 

लिस्ट के मुताबिक बहुत सी स्किल्स की डिमांड 2015 में कम भी हुई हैं। लिंक्डिन के मुताबिक गेम डेवलपेंट, डिजिटल एंड ऑनलाइन मार्केटिंग, सैप ईआरपी सिस्टम, कंप्यूटर ग्राफिक्स, एनिमेशन, इंटीग्रेटिड सर्किट डिजाइन की डिमांड कम हुई है।

लिंक्डिन के मुताबिक 2015 की हॉट स्किल्स (वैश्विक)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

1. क्लाउड एंट डिस्ट्रिब्यूटिड कंप्यूटिंग 
2. स्टेटिस्टिकल एनालाइसिस एंड डाटा माइनिंग
3. मार्केटिंग कैंपने मैनेजमेंट 
4. एसईओ/एसईएम मार्केटिंग 
5. मिडलवेयर एंड इंटीग्रेशन सॉफ्टवेयर 
6. मोबाइल डेवलपमेंट 
7. नेटवर्क एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी 
8. स्टोरेज सिस्टम एंड मैनेजमेंट 
9. वेब आर्किटेक्चर एंड डेवलपमेंट फ्रेमवर्क्स 
10. यूजर इंटरफेस डिजाइन 
11. डाटा इंजीनियरिंग एंड वेयरहाउसिंग 
12. एलगोरिथ्म डिजाइन 
13. पर्ल/पायथन रूबी
14. शेल स्क्रिप्टिंग लेंग्वेजज
15. मैक, लाइनेक्स और यूनिक्स सिस्टम
16. चैनल मार्केटिंग
17. वर्चुअलाइजेशन 
18. बिजनेस इंटेलिजेंस 
19. जावा डेवलपमेंट 
20. इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 
21. डाटाबेस मैनेजमेंट एंड सॉफ्टवेयर 
22. सॉफ्टवेयर मॉडलिंग एंड प्रोसेस डिजाइन
23. सॉफ्टवेयर QA एंड यूजर टेस्टिंग 
24. इकॉनोमिक्स 
25. कॉर्पोरेट लॉ एंड गवर्नेंस