यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए सामान्य अध्ययन गाइड का लोकार्पण

यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए सामान्य अध्ययन गाइड का लोकार्पण

नई दिल्ली:

नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने यहां मैकग्रॉ हिल इंडिया के सामान्य अध्ययन गाइड पेपर-1 के एक संशोधित और अद्यतन संस्करण का लोकार्पण किया. पुस्तक में नवीनतम घटनाओं और अगस्त, 2016 तक के घटनाक्रमों को शामिल किया गया है.
 
लोकार्पण के अवसर पर पनगढ़िया ने कहा, नई पीढ़ी के लिए यह किताब अत्यंत लाभदायक है. काश! यह पुस्तक तब होती जब हम सेवाओं के लिए तैयारी कर रहे थे. पुस्तक के सभी लेखकों ने अच्छे काम किए हैं और पुस्तक के संशोधन में काफी योगदान दिए हैं.
 
इस अवसर पर केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि भी उपस्थित थे. वह भी पुस्तक के सह लेखक हैं. पुस्तक के 11 लेखक हैं जिनमें खालसा कॉलेज के पूर्व रीडर जी.एन. दीक्षित, स्टीफेंस कॉलेज के पूर्व डीन तारा चंद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के इतिहास विभाग के शुभा परमार शामिल हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com