EWS छात्रों को फ्री बुक्स, ड्रेस दें प्राइवेट स्कूल, नहीं तो होगी कार्रवाई: दिल्ली सरकार

EWS छात्रों को फ्री बुक्स, ड्रेस दें प्राइवेट स्कूल, नहीं तो होगी कार्रवाई: दिल्ली सरकार

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़ों (ईडब्ल्यूएस) की श्रेणी में दाखिला लेने वाले छात्रों से किताबें और वर्दी देने के लिए पैसे लेने के मामले में सभी निजी स्कूलों को चेतावनी दी है।

इस संबंध में अभिभावकों की ओर से तमाम शिकायतें मिलने के बाद सरकार ने ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की चेतावनी दी है।

शिक्षा निदेशालय ने प्रधानाध्यापकों को भेजे गए संदेश में कहा है, ‘‘अभिभावकों और ईडब्ल्यूएस-डीजी श्रेणी के पक्षकारों से कई शिकायतें मिली हैं, कि विभिन्न गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूल नि:शुल्क किताबें, वर्दी और अन्य जरूरी चीजें छात्रों को मुहैया कराने से मना कर रहे हैं तथा यह सबकुछ उपलब्ध कराने के लिए धन मांग रहे हैं। इसके कारण अभिभावकों को परेशानी हो रही है।’’ 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उसमें कहा गया है, ‘‘स्कूलों के इनकार को सरकार बहुत गंभीरता से ले रही है। इसलिए स्कूलों को निर्देश दिया जाता है कि वे ईडब्ल्यूएस-डीजी के तहत दाखिला पाने वालों, पढ़ने वालों को नि:शुल्क किताबें, वर्दी और अन्य चीजें दे। आदेश को नहीं मानने पर नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई होगी।’’