राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना के तहत स्कॉलरशिप राशि में किया गया इजाफा

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना के तहत स्कॉलरशिप राशि में किया गया इजाफा

नई दिल्ली:

स्कूली स्तर पर छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए सरकार ने 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों की छात्रवृत्ति की राशि को साल 2014-15 से 1250 रुपया प्रति माह कर दिया है।

लोकसभा में नागेन्द्र कुमार प्रधान के पूरक प्रश्न के उत्तर में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के छात्रों की छात्रवृत्ति को 2000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

ये भी पढे़ं: LIC में बंपर वैकेंसी! ग्रेजुएट्स के लिए निकली 700 नौकरियां, लास्ट डेट 05 जनवरी, 2016

मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना के तहत प्रति वर्ष 1000 छात्रवृत्तियां दी जाती है। मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं कक्षा के छात्र इस परीक्षा में उपस्थित होने के पात्र हैं। इसके तहत दो स्तरीय परीक्षा ली जाती है। इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण का प्रावधान है। 

स्मृति ने कहा कि यु़वा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एनसीईआरटी इस बारे में आईआईटी, आईआईएसईआर, एनआईटी जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ गठजोड़ कर रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें: ईएसआईसी में 10वीं-12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट, लास्ट डेट 06 जनवरी, 2016