ये हैं दक्षिण भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, जानिए किस संस्थान को मिली है कौन सी रैंक

ये हैं दक्षिण भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, जानिए किस संस्थान को मिली है कौन सी रैंक

एनआईआरएफ (National Institutional Ranking Framework) ने इंडिया रैंकिंग 2017 की घोषणा कर दी है। वर्ष 2017 की रैंकिंग के लिए फिर से तमाम शैक्षणिक संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2016 तक बढ़ा दी गई है। पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2016 थी। नई रैंकिंग 3 अप्रैल, 2017 को प्रकाशित की जाएगी। 

इससे पहले नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) कार्यक्रम 'इंडिया रैंकिंग' के तहत भारत सरकार ने अप्रैल, 2016 में देश के टॉप संस्थानों की लिस्ट जारी की थी। इसमें 3500 से ज्यादा संस्थानों ने हिस्सा लिया था। यहां  जानते हैं इस लिस्ट में दक्षिण भारत के किस प्रमुख संस्थान को कौन सी रैंक मिली थी 
 

रैंकइंजीनियरिंग कॉलेज का नाम
1आईआईटी, मद्रास
7आईआईटी, हैदराबाद
12एनआईटी, त्तिरुचिरापल्ली
13वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
22एनआईटी, मंगलौर
24पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयम्बटूर
28एनआईटी वारंगल
29थियंगराजार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मदुरै
31अमृता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, केरल
33एमएस रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु
34कोयंबटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु
35आरवी. कॉलेज ऑफ इंजीनयिरंग, बेंगलुरु
36एनआईटी, कालीकट
39मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
40शनमुघा आर्ट्स साइंस टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च अकेडमी, तमिलनाडु
44करुन्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, तमिलनाडु
46कोंग्यू इंजीनियरिंग कॉलेज, तमिलनाडु
47सोना कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, सलेम, तमिलनाडु
49पांडिचेरी इंजीनियरिंग कॉलेज
50अमृता विश्व विद्यापीठम, तमिलनाडु
53कुमारागुरु कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर
54बीएस अब्दुर रहमान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु
55कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, केरल
59कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन, आंध्र प्रदेश
62बन्नारी अम्मान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु
66नुरुल इस्लाम सेंटर फॉर हायर एजुकेशन, तमिलनाडु
71चैतन्य भारती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
72हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, तमिलनाडु
80आईआईआईटीडी एंड एम, तमिलनाडु
88विग्नान फाउंडेशन फॉर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, आंध्र प्रदेश
90श्री रामाकृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज, कोयंबटूर
94अदियामान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, तमिलनाडु
96दि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैसूर
98आनंद इंस्टीटूयट ऑफ हायर टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com