फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स में शुरू होंगे बैचलर और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्सेज

फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स में शुरू होंगे बैचलर और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्सेज

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)

नई दिल्ली:

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने खेल विज्ञान के क्षेत्र में दो नयी डिग्रियों की शुरुआत से जुड़ी अधिसूचना जारी की। इसमें शारीरिक शिक्षा एवं खेल में तीन वर्ष का अंडर ग्रेजुएट कोर्स ( Bachelor of Physical Education and Sports - BPES ) एवं शारीरिक शिक्षा एवं खेल में दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स ( Physical Education and Sports - MPES ) शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के अंतर्गत आने वाले कई संस्थानों में पहले से शारीरिक शिक्षा पढ़ाई जाती है।

नये पेशेवरों को तैयार करने के लक्ष्य के साथ नये पाठ्यक्रम शुरू किये गये हैं ताकि वे निदेशक या सहायक निदेशक स्तर के पदों के लिए आवेदन कर सकें।

यूजीसी द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इसे केंद्र सरकार की मंजूरी मिल चुकी है।

इसके अलावा यूजीसी ने पहले से BPE और MPE कोर्स संचालित कर रहे विश्वविद्यालयों से कहा है कि वह कोर्स में जरूरत के मुताबिक तब्दीलियां करें और डिग्री दें। 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com