दृष्टिबाधित, मस्तिष्क पक्षाघात प्रभावित उम्मीदवार कर सकते हैं ‘राइटर’ का इस्तेमाल: UPSC

दृष्टिबाधित, मस्तिष्क पक्षाघात प्रभावित उम्मीदवार कर सकते हैं ‘राइटर’ का इस्तेमाल: UPSC

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)

नयी दिल्ली:

संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि दृष्टिबाधित (ब्लाइंड) या मस्तिष्क पक्षाघात (सेरेब्रल पल्सी) से प्रभावित उम्मीदवार सिविल सेवा की प्रारंभिक या मुख्य परीक्षा लिखने के लिए ‘राइटर’ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए प्रति घंटे 20 मिनट का प्रतिपूरक समय भी मिलेगा।

सिविल सर्विस 2016 परीक्षा के लिए यूपीएससी की अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘उम्मीदवारों (सामान्य श्रेणी) को परीक्षा स्वयं ही लिखनी होगी। किसी भी परिस्थिति में उन्हें उत्तर लिखने के लिए किसी राइटर की मदद लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’ 

इसमें कहा गया है, ‘‘हालांकि ऐसे दृष्टिबाधित उम्मीदवार, शारीरिक रूप से विकलांग और सेरेब्रल पल्सी से प्रभावित उम्मीदवार सिविल सेवा की प्रारंभिक या मुख्य परीक्षा लिखने के लिए ‘राइटर’ का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनकी लेखनी इस सीमा तक प्रभावित है जिससे उनका प्रदर्शन धीमा हो जाता है (न्यूनतम 40 प्रतिशत परेशानी)।

इस वर्ष सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा सात अगस्त को निर्धारित है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com