UPSEE 2016: यहां चेक करें एग्जाम का पूरा शेड्यूल

UPSEE 2016: यहां चेक करें एग्जाम का पूरा शेड्यूल

नई दिल्‍ली:

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश स्टेटे एंट्रेंस एग्जामिनेशन (यूपीएसईई) 2017 आयोजित कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस साल एग्जाम 16, 22 और 23 अप्रैल, 2017 को आयोजित किए जाएंगे.  छात्र इस परीक्षा के लिए www.upsee.nic.in पर लॉग इन कर 28 फरवरी तक आवदेन कर सकते हैं.

आपको बता दें कि इस राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग परीक्षा के जरिए यूपी के विभिन्न सरकारी व सहायता प्राप्त संस्थानों, यूनिवर्सिटी से संबंद्ध निजी गैर-सहायता प्राप्त संस्थानों व राज्य के कुछ अन्य विश्वविद्यालयों में एडमिशन मिलता है. इस परीक्षा से BTech/BTech (Biotech)/BTech(Ag)/B.Arch/B.Pharm./B.HMCT./B.FAD./B.FA/MBA/MCA/MMM (पांच वर्षीय ड्यूल डिग्री) कोर्सेज में दाखिला मिलता है. इसके अलावा इसके माध्यम से लेट्रल एंट्री के जरिए BTech/BPharma/MCA के सीधा द्वितीय वर्ष में प्रवेश लिया जा सकता है.

शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार का यूपी बोर्ड या फिर किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 12वीं पास होना अनिवार्य है.

- साथ ही उसके कम से कम 45 फीसदी अंक भी होने चाहिए. 

इस साल क्या है नया
इस साल से रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार का आधार कार्ड नंबर अनिवार्य होगा. इसके अलावा उम्मीदवार को एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी 10वीं और 12वीं मार्कशीट, पासपोर्ट-साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर भी देना होगा.

ये है विस्तृत शेड्यूल
 

 
schedule

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com