फेसबुक पर लड़कियों के 'फर्जी' प्रोफाइल बनाने और उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में युवक गिरफ्तार

फेसबुक पर लड़कियों के 'फर्जी' प्रोफाइल बनाने और उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में युवक गिरफ्तार

नई दिल्‍ली:

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में फेसबुक पर लड़कियों के ''फर्जी'' प्रोफाइल कथित तौर पर बनाने और उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में 24 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया.

डीसीपी (उत्तर पश्चिम) विजय सिंह ने बुधवार को बताया कि आरोपी अखिलेश को बक्करवाला में उसके अपने घर से गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से 100 लड़कियों के कान्टैक्ट डिटेल बरामद किये गये.

एक महिला ने मौर्य एन्क्लेव पुलिस थाने में यह आरोप लगाते हुये एक मामला दर्ज कराया था कि एक अज्ञात व्यक्ति फेसबुक पर उनकी नाबालिग बेटी को परेशान कर रहा है और उसने उनकी बेटी के नाम से एक फर्जी प्रोफाइल भी बनाया है.

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने लड़कियों के नाम से फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाने की बात स्वीकार की थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com