सफाई सेवकों को न्यूनतम भत्ता दे पंजाब सरकार : आप

सफाई सेवकों को न्यूनतम भत्ता दे पंजाब सरकार : आप

आप नेता अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो

जालंधर:

पंजाब में सेवाई सेवकों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम भत्ते की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी ने बुधवार को यहां कहा है कि राज्य सरकार इन सेवकों के साथ क्रूर मजाक कर रही है और उन्हें निर्धारित भत्ते से एक तिहाई से भी कम दिया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सुखपाल सिंह खरा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य सरकार सफाई सेवकों के साथ क्रूर मजाक कर रही है और उन्हें आठ नौ घंटा रोज काम करने के बावजूद केवल 2400 रुपये दिया जा रहा है और उसमें से भी कटौती कर ली जाती है।

खरा ने कहा कि राज्य सरकार ने सफाई सेवकों के लिए न्यूनतम भत्ता 7600 रुपये निर्धारित किया है और इसके एक तिहाई से भी कम उन्हें दिया जा रहा है।

आप नेता ने कहा कि उनकी पार्टी तत्काल प्रभाव से सफाई सेवकों को 7600 रुपये प्रति महीना दिये जाने की मांग राज्य सरकार से कर रही है।

उन्होंने बताया कि अगर सरकार जल्दी ऐसा नहीं करती है तो पार्टी के पास अदालत का दरवाजा खटखटाने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं होगा। खरा ने बताया कि यह जानकारी सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सरकार से मिली है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com