बुलंदशहर गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी सलीम बावरिया समेत तीन और गिरफ्तार

बुलंदशहर गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी सलीम बावरिया समेत तीन और गिरफ्तार

फाइल फोटो

खास बातें

  • एनएच-91 पर मां-बेटी के साथ हुआ था गैंगरेप
  • छापेमारी के दौरान पकड़े गए तीन आरोपी
  • मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके
लखनऊ:

बुलंदशहर गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी समेत तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या छह हो गई है. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार रात यह जानकारी दी.

उन्होंने इस मामले में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि पुलिस ने सभी तीन आरोपियों को छापेमारी के दौरान पकड़ा. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनमें मुख्य आरोपी सलीम बावरिया भी शामिल है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि आरोपियों को किस स्थान से गिरफ्तार किया गया.

इससे पहले इस मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक जावीद अहमद ने पहले कहा था कि अन्य आरोपियों के नाम लगभग स्पष्ट हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि डाकुओं के एक समूह ने बंदूक का भय दिखाकर एक महिला एवं उनकी नाबालिग बेटी के साथ एनएच-91 पर बुलंदशहर में उस समय गैंगरेप किया था, जब वे 29 जुलाई को अपने परिवार के साथ नोएडा से शाहजहांपुर जा रही थीं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com