जयपुर : पिकनिक मनाने गए 25 डॉक्‍टर विषाक्‍त पकौड़ी खाकर बीमार

जयपुर : पिकनिक मनाने गए 25 डॉक्‍टर विषाक्‍त पकौड़ी खाकर बीमार

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

खास बातें

  • उल्टी, दस्त, और पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती
  • 14 चिकित्सकों को निगरानी में रखा गया है
  • खाने के नमूनों को फोरेंसिक लैब में जांच के लिये भेजा गया है
जयपुर:

राजस्थान के झालावाड़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को सांईनाथ मंदिर में पिकनिक मनाने गये एसआरजी राजकीय झालावाड़ अस्पताल के 25 डॉक्‍टरों को विषाक्त पकौड़ी खाने के बाद उल्टी, दस्त, और पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

झालावाड़ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि एसआरजी राजकीय झालावाड़ अस्पताल के चिकित्सक अपने परिजनों के साथ मंगलनाथ की डूंगरी स्थित सांई नाथ मंदिर में रविवार को पिकनिक मनाने गये थे, वहां विषाक्त पकौड़ी के सेवन के बाद 25 चिकित्सकों को जी मचलाने, घबराहट, उल्टी-दस्त, पेट-दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि 14 चिकित्सकों को निगरानी में रखा गया है जबकि 11 चिकित्सकों को भर्ती किया गया है। खाने के नमूनों को फोरेंसिक लैब में जांच के लिये भेजा गया है।

कोतवाली थानाधिकारी हर्षराज सिंह ने बताया कि पकौड़ी के सेवन के बाद 25 चिकित्सकों को तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी चिकित्सक अपने परिजनों के साथ पिकनिक मनाने गये थे, लेकिन पकौड़ी का सेवन केवल चिकित्सकों ने ही किया था।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com