उद्योगपतियों के लिए 'फेयर एंड लवली' जैसी स्कीम लाए हैं पीएम मोदी : राहुल गांधी

उद्योगपतियों के लिए 'फेयर एंड लवली' जैसी स्कीम लाए हैं पीएम मोदी : राहुल गांधी

झांसी में रोड शो के दौरान राहुल गांधी

झांसी:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह बड़े उद्योगपतियों का काला धन सफेद करने के लिए 'फेयर एंड लवली' जैसी स्कीम लाए हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने झांसी में अपने रोड शो के दौरान कहा, 'बड़े-बड़े उद्योगपतियों का काला धन सफेद करने के लिए फेयर एंड लवली जैसी स्कीम वह (मोदी) लाए हैं. काश ऐसी स्कीम गरीब और किसान के लिए भी लाते.' राहुल ने कहा कि उनकी खाट सभा में कुछ गरीब जरूरतमंद किसान खाट उठाकर ले गए तो उन्हें चोर बोला जा रहा है, लेकिन जो हजारों करोड़ रुपये लेकर भाग गए, उन्हें 'डिफॉल्टर' कहते हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विदेश जाना भी ठीक है और वहां जाकर सेल्फी लेना भी ठीक है, लेकिन मोदी कभी-कभी गरीब और किसानों के साथ भी सेल्फी लेने नजर आते तो अच्छा लगता.

राहुल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों को मजबूत करने का प्रयास कर रही है, पिछड़ों, कमजोरों, किसानों और गरीबों के लिए वह कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने यूपीए सरकार के समय की उपलब्धियां गिनाते हुए किसानों और गरीबों के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com