महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव हुए तो कोई हैरानी की बात नहीं : पवार

महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव हुए तो कोई हैरानी की बात नहीं : पवार

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (फाइल फोटो)

मुंबई:

एनसीपी अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने बुधवार को कहा कि अगर महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के चुनाव होते ही मध्यावधि चुनाव हो जाते हैं तो इसमें उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी।

पवार ने पश्चिमी महाराष्ट्र के कराद में संवाददाताओं से कहा, 'बीएमसी चुनावों के बाद या सरकार में बदलाव होने के बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी महाराष्ट्र में बेहतर विकल्प देंगे। बीएमसी चुनाव 2017 में होने हैं।