यह ख़बर 03 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अफरीदी ने यूसुफ और शोएब की तुलना कार्टून चरित्रों से की

कराची:

पाकिस्तानी क्रिकेट के तीन दिग्गजों के बीच शब्दों की जंग शुरू हो गई जब हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने पूर्व खिलाड़ियों मोहम्मद यूसुफ और शोएब अख्तर की तुलना कार्टून चरित्रों ‘हैकल और जैकल’ से की।

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब युसूफ और शोएब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन-डे शृंखला में अफरीदी के प्रदर्शन की टीवी टाकशो पर निंदा की।

युसूफ और शोएब ने अफरीदी की खास तौर पर निंदा की थी। अफरीदी ने भी दोनों पर जमकर भड़ास निकाली।

उन्होंने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, 'मुझे इसकी परवाह नहीं है कि वे क्या बोलते हैं। लेकिन इन विशेषज्ञों ने जिस तरह से बर्ताव किया मानो उनके जमाने में टीम कभी हारी ही नहीं थी। मेरे लिये 'हैकल और जैकल' की जोड़ी या मिस्टर बीन क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।'

युसूफ और शोएब ने जियो न्यूज चैनल पर अफरीदी के इस बयान की निंदा की। शोएब ने कहा कि अफरीदी ने दिखा दिया है कि एक पढ़े लिखे और एक जाहिल में क्या फर्क है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'हमने कई बार मिसबाह उल हक की भी आलोचना की लेकिन उसकी प्रतिक्रिया देखो और अफरीदी की प्रतिक्रिया देखो। इससे दोनों के बीच फर्क पता चलता है।' शोएब ने कहा कि अफरीदी को चुप रहकर अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए।