अजय जडेजा ने दिल्ली रणजी टीम कोच पद से इस्तीफा दिया

अजय जडेजा ने दिल्ली रणजी टीम कोच पद से इस्तीफा दिया

अजय जडेजा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने शुक्रवार को दिल्ली रणजी टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। जडेजा ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि जिस क्रिकेट संघ के लिए उनकी राय या सलाह मायने नहीं रखते, उसके लिए वह काम नहीं कर सकते।

जडेजा ने कहा, 'मुझे लगता है कि डीडीसीए को मेरी सलाह की जरूरत नहीं। ऐसे में मेरा काम करना मुश्किल है। दिल्ली क्रिकेट को मेरी शुभकामनाएं।'

जडेजा डीडीसीए के साथ अपने टकराव के कारण ही इस रणजी सत्र के पहले मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम के साथ राजस्थान नहीं गए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली की टीम गौतम गम्भीर के नेतृत्व में इन दिनों जयपुर में खेल रही है। इस साल वीरेंद्र सहवाग जैसा सीनियर खिलाड़ी दिल्ली के साथ नहीं है। सहवाग हरियाणा के लिए खेल रहे हैं।