यह ख़बर 04 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मिश्रा ने एक-दिवसीय शृंखला में सर्वाधिक विकेट के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

खास बातें

  • भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने जिंबाब्वे के खिलाफ शनिवार को बुलावायो में पांचवें और अंतिम एक-दिवसीय क्रिकेट मैच में छह विकेट चटकाकर किसी द्विपक्षीय शृंखला में सर्वाधिक विकेट हासिल करने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।
बुलावायो:

भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने जिंबाब्वे के खिलाफ शनिवार को बुलावायो में पांचवें और अंतिम एक-दिवसीय क्रिकेट मैच में छह विकेट चटकाकर किसी द्विपक्षीय शृंखला में सर्वाधिक विकेट हासिल करने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।

मिश्रा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 8.5 ओवर में 48 रन देकर छह विकेट चटकाए। उन्होंने शृंखला में 18 विकेट हासिल किए और हमवतन जवागल श्रीनाथ के किसी द्विपक्षीय शृंखला में सर्वाधिक विकेट चटकाने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।

तीस वर्षीय मिश्रा ने सिर्फ पांच मैच में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की जबकि श्रीनाथ ने 2002-03 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात मैचों की शृंखला के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आर अश्विन को आराम दिए जाने के कारण भारतीय टीम में शामिल किए गए मिश्रा के नाम इस शृंखला से पहले सिर्फ 19 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट थे जबकि अब उनके नाम पर 37 विकेट दर्ज हैं।