अनुराग ठाकुर की रिवर्स स्विंग से बीसीसीआई चुनाव बने रोमांचक

अनुराग ठाकुर की फाइल फोटो

मुंबई:

चेन्नई में हुई बीसीसीआई की सालाना बैठक में बोर्ड के नए अधिकारियों का चुनाव हुआ और नए अधिकारियों के चयन से इतना तो साफ हो गया कि अब बोर्ड पर एन श्रीनिवासन की उतनी मज़बूत पकड़ नहीं रही जितनी पहले थी।

शरद पवार ने जब अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं भरा तो लगा कि शायद उनके खेमे ने हार मान ली, लेकिन जब आज चुनावों के नतीजे आए तो सब सन्न रह गए।

सचिव पद के लिए संजय पटेल का नाम पहले से तय माना जा रहा था, लेकिन भारतीय जनात पार्टी के अनुराग ठाकुर ने रातों-रात ऐसी बिसात बिछाई कि पूरी बाज़ी बदल गई।

आज जब चुनाव हुए तो संजय पटेल को 14 वोट और अनुराग ठाकुर को 15 वोट मिले और सचिव के पद पर शरद पवार खेमे के ठाकुर काबिज़ हो गए।

संजय पटेल की हार एन श्रीनिवासन के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि संजय पटेल हर मौक़े पर, हर विवाद में श्रीनिवासन के साथ चट्टान बन कर खडे रहे थे।

पिछले एक साल में संजय पटेल जिस रफ़्तार से बोर्ड में तरक्की की है उससे कई लोगों को जलन हो सकती है। बाकी सभी नतीजे उम्मीद के अनुसार थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टीसी मैथ्यूज़ को उपाध्यक्ष, अनिरुद्ध चौधरी को कोषाध्यक्ष और अमिताभ चौधरी को संयुक्त सचिव के रूप में चुना गया।