यह ख़बर 07 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एशेज शृंखला : एलेन बॉर्डर ने कहा, परेशान दिख रही है इंग्लैंड की टीम

खास बातें

  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बॉर्डर ने कहा, 14 दिन के भीतर इस ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में मेरी धारणा बदल गई। इस अनुभवहीन टीम में आत्मविश्वास नजर आया और इसने असली जुझारूपन दिखाया।
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने चौथे एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाते हुए कहा कि एलेस्टेयर कुक की टीम चिंतित और कमजोर नजर आ रही है।

एशेज वापस लेने की ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया, जब तीसरा टेस्ट खराब मौसम के कारण ड्रॉ हो गया और इंग्लैंड को शृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त मिल गई। पहले दो टेस्ट हारने के बाद हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बॉर्डर ने कहा, दो हफ्ते ने कितना अंतर पैदा कर दिया... 14 दिन के भीतर इस ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में मेरी धारणा बदल गई। उन्होंने कहा, इंग्लैंड ने एशेज अपने पास रखी और वे बधाई के पात्र हैं, लेकिन इस अनुभवहीन ऑस्ट्रेलियाई टीम में आत्मविश्वास नजर आया है। इसने असली जुझारूपन दिखाया और इंग्लैंड अब चिंतित है।