यह ख़बर 15 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अब गुजरात के खिलाफ रणजी मैच खेलेंगे अशोक डिंडा

खास बातें

  • बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा गुजरात के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रहा तीसरा रणजी ट्रॉफी मैच खेल सकेंगे। भारतीय टीम प्रबंधन से उन्हें इसकी अनुमति मिलने की पूरी उम्मीद है।
नई दिल्ली:

बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा गुजरात के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रहा तीसरा रणजी ट्रॉफी मैच खेल सकेंगे। भारतीय टीम प्रबंधन से उन्हें इसकी अनुमति मिलने की पूरी उम्मीद है। ईशांत शर्मा को वाइरल होने के बाद बीसीसीआई ने डिंडा को स्टैंडबाय चुना। वह ईशांत के विकल्प के तौर पर टीम से जुड़े।

चयन की सूचना मिलने के समय डिंडा चंडीगढ़ में थे। वह कोलकाता गए और वहां से अहमदाबाद रवाना हुए। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया,अशोक डिंडा दोपहर पौने चार बजे की फ्लाइट से अहमदाबाद जाएंगे और शाम को कोलकाता लौट आएंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पहला टेस्ट शुरू हो चुका है, लिहाजा चयनकर्ताओं का मानना है कि डिंडा को रणजी मैच खेलने की अनुमति देना बेहतर होगा, ताकि वह अपने समय का सदुपयोग कर सके। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार चयनकर्ता चाहते हैं कि टीम का 14वां और 15वां खिलाड़ी रणजी मैच खेल सके, ताकि उन्हें पर्याप्त मैच अभ्यास मिले।