क्या करें कप्तान धोनी : ईशांत, उमेश और भुवी की फिर वही कहानी....

क्या करें कप्तान धोनी : ईशांत, उमेश और भुवी की फिर वही कहानी....

महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

लगातार चौथा वनडे और भारतीय गेंदबाजों का सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा। साल 2016 में टीम इंडिया अभी भी जीत को तरस रही है और कप्तान, डायरेक्टर या टीम मैनेजमेंट को समझ नहीं आ रहा है कि भारतीय गेंदबाजी को कैसे सुधारा जाए।

अगर पहली विकेट की साझेदारी की बात करें तो
पर्थ में 9 विकेट, ब्रिसबेन में 145 रन, मेलबर्न में 48 और कैनबरा में 187 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया ने भारत की कमजोरी का फायदा उठाया। इतना ही नहीं अगर पिछले पांच मैचों की बात करें तो भारतीय गेंदबाज लगभग हर हार 300 से ज्यादा रन खर्च करने में कामयाब रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------
ईशांत शर्मा के नाम आस्‍ट्रेलिया में वनडे में सबसे ज्‍यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड
---------------------------------------------------------------------------------------------------
पिछले 5 वनडे मैचों का आंकड़ा
मुंबई में द.अफ्रीका के खिलाफ़ 439 रनों की, पर्थ में 49.2 ओवर में 310 रन, ब्रिसबेन में 49 ओवर में 309 रन, मेलबर्न में 48.5 ओवर में 296 रन और कैनबरा में 50 ओवरों में 348 रन देकर गेंदबाज़ों ने साबित किया कि इस वक्त टीम की सबसे बड़ी कमज़ोरी हमारे गेंदबाज़ ही हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैरानी तब होती है जब वही गिने-चुने गेंदबाज़ों को चयनकर्ता बार-बार मौक़े देते रहते हैं और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे गेंदबाज़ अभी भी मौक़े का इंतजार में हैं।