यह ख़बर 04 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

एफवन रेस में तेंदुलकर की मेहमाननवाजी से फख्र महसूस कर रहा है बहरीन

फाइल फोटो : शूमाकर के साथ सचिन तेंदुलकर

साखिर:

क्रिकेट भले ही बहरीन में लोकप्रिय नहीं हो, लेकिन इस सप्ताह अपनी पहली फार्मूला वन रेस के दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की मेहमाननवाजी से यह छोटा-सा खाड़ी देश फख्र महसूस कर रहा है।

बहरीन ने इसकी पुष्टि की है कि मोटरस्पोर्ट के शौकीन तेंदुलकर रविवार को रेस देखेंगे।

पहले कहा गया था कि वह शहजादे सलमान बिन हमद अल खलीफा के न्यौते पर वह अपने परिवार के साथ बहरीन आएंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीआईसी के प्रेस अधिकारी मोहम्मद शरीदा ने बताया, सचिन तेंदुलकर को बहरीन के शहजादे, उप सुप्रीम कमांडर और उप-प्रधानमंत्री सलमान बिन हमद अल खलीफा ने आमंत्रित किया है। हम उनके यहां आने से फख्र महसूस कर रहे हैं। तेंदुलकर का एफवन से प्रेम किसी से छिपा नहीं है। सात बार के विश्व चैम्पियन माइकल शूमाकर ने उन्हें 2002 में डॉन ब्रैडमेन के 29 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर फेरारी भेंट की थी।