बेन स्टोक्स की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की बांग्लादेश पर रोमांचक जीत

बेन स्टोक्स की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की बांग्लादेश पर रोमांचक जीत

बेन स्टोक्स (फाइल फोटो)

चटगांव:

बेन स्टोक्स ने तीन गेंद के भीतर बांग्लादेश के आखिरी दो विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड ने मेजबान को पहले क्रिकेट टेस्ट में 22 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत से वंचित कर दिया.

बांग्लादेश को इंग्लैंड पर जीत दर्ज करने के लिए 33 रन की जरूरत थी जो नौ प्रयासों में उसकी पहली जीत होती. बांग्लादेश ने कल के स्कोर में 10 रन और जोड़े लेकिन 20 मिनट के खेल में 263 रन पर टीम आउट हो गई.

शब्बीर रहमान 64 रन बनाकर नाबाद रहे. स्टोक्स ने तैजुल इस्माल को 16 रन पर पगबाधा आउट किया. इसके दो गेंद बाद शफीउल इस्लाम खाता खोले बिना पगबाधा आउट हो गए. स्टोक्स ने मैच में छह विकेट लिये और दूसरी पारी में 85 रन भी बनाये जिससे उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया. दूसरा और आखिरी टेस्ट 28 अक्तूबर से ढाका में शुरू होगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com