यह ख़बर 26 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बीसीसीआई ने आईसीसी चेयरमैन बनने पर श्रीनिवासन को बधाई दी

नई दिल्ली:

बीसीसीआई ने आईसीसी का पहला चेयरमैन बनने पर अपने निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को बधाई देते हुए कहा कि इस पद पर उनसे बेहतर कोई अन्य व्यक्ति नहीं हो सकता था।

आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए अपने सालाना सम्मेलन में सर्वसम्मति से ‘मैमोरेंडम एंड आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन’ में संशोधन करते हुए कॉरपोरेट गर्वनेंस ढांचे में बदलाव को मंजूरी दे दी।

बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने एक बयान में कहा, बीसीसीआई 2014 से 2016 तक दो वर्ष के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पहले चेयरमैन सर्वसम्मति से चुने जाने पर एन श्रीनिवासन को बधाई देती है। बयान में कहा गया कि भारतीय क्रिकेट के लिए यह गर्व और ऐतिहासिक क्षण है और बीसीसीआई के सभी सदस्यों की ओर से हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत ने विश्व क्रिकेट में शीर्ष पद संभाला है और इस चुनौतीपूर्ण समय में इस खेल को दिशा देने की जिम्मेदारी के लिए श्रीनिवासन से बेहतर कोई अन्य व्यक्ति नहीं हो सकता था।