पाकिस्‍तान के खिलाफ सीरीज के लिए बीसीसीआई ने मांगी सरकार से इजाजत

पाकिस्‍तान के खिलाफ सीरीज के लिए बीसीसीआई ने मांगी सरकार से इजाजत

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दिसंबर में श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए केंद्र सरकार से आधिकारिक तौर पर स्वीकृति मांगी है। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने इसकी पुष्टि की। अब गेंद भारत और पाकिस्तान की सरकारों के पाले में है क्योंकि बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी), दोनों को अपनी सरकारों से अगले महीने होने वाली सीरीज के लिए स्वीकृति का इंतजार है।
 
विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र
ठाकुर ने कहा, 'कल मैंने विदेश मंत्रालय को पत्र खिलकर श्रीलंका में पाकिस्तान से सीरीज खेलने की स्वीकृति मांगी है।' उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच हुए करार के अनुसार पाकिस्तान में हालात उपयुक्त नहीं होने पर दोनों टीमों को यूएई यार किसी अन्य तटस्थ स्थान पर खेलना था। यह पाकिस्तान पर निर्भर है कि वे कहां खेलना चाहते हैं। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चर्चा के बाद दोनों देशों ने श्रीलंका में खेलने का फैसला किया है।'

उधर, शहरयार को पाक सरकार से उम्‍मीद
पीसीबी को भी सरकार से स्वीकृति का इंतजार है और उसके प्रमुख शहरयार खान को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जल्द फैसला करेंगे। शहरयार ने कहा, 'यह सरकार के हाथ में है। निजी तौर पर मुझे नहीं पता कि स्वीकृति देने में कितना समय लगेगा। फिलहाल प्रधानमंत्री यात्रा पर हैं इसलिए वह वापस आने पर फैसला करेंगे। हमें इंतजार करना होगा।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com