यह ख़बर 02 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

चेन्नई सुपर किंग्स की इस बार भी होगी खिताब पर नजर

खास बातें

  • इंडिया सीमेंट्स के स्वामित्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का इंडियन प्रीमियर लीग में बेजोड़ प्रदर्शन रहा है। वह ऐसी टीम है, जिसने हर संस्करण में नॉकआउट स्टेज को पार किया है।
नई दिल्ली:

इंडिया सीमेंट्स के स्वामित्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का इंडियन प्रीमियर लीग में बेजोड़ प्रदर्शन रहा है। वह ऐसी टीम है, जिसने हर संस्करण में नॉकआउट स्टेज को पार किया है।

साथ ही चेन्नई के नाम एक संस्करण को छोड़ कर बाकी सभी के फाइनल में खेलने का रिकार्ड भी दर्ज है। दो बार खिताब उसकी झोली में गिरा है। भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास इस टीम की कमान है और पीली जर्सी वाली इस टीम की इस बार भी खिताब जीतने की प्रबल संभावना है।

हर संस्करण में टीम के मुख्य खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टीम में गेंद पर जोरदार प्रहार करने वाले खिलाड़ियों की संख्या काफी है।

तेज गेंदबाज डिर्क नैन्स, अकिला धंनजय, क्रिस मोरिस, जेसन होल्डर बेन और लॉफालिन इस टीम के साथ पहली बार जुड़ेंगे। हालांकि फाफ ड्यू प्लेसिस की चोट टीम के लिए चिंता का कारण बन सकती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टीम :
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), श्रीकांत अनिरुद्ध, बाबा अपराजित, रविचंद्रन अश्विन, सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ, ड्वेन ब्रावो, अकिला धंनजय, फाफ ड्यू प्लेसिस, बेन हिल्फेनहास, जेसन होल्डर, माइकल हसी, इम्तियाज अहमद, रवींद्र जडेजा, शाबाद जकाती, आर. कार्तिकेयन, नुवान कुलसेकरा, बेन लॉफालिन, रोनित मोरे, एल्बी मोर्कल, क्रिस मोरिस, डिर्क नैन्स, सुरेश रैना, अंकित राजपूत, वृद्धिमान शाह, विजय शंकर, मोहित शर्मा और मुरली विजय।