आईपीएल है भारतीय टीम के सभी फ़ॉमैर्ट में दबदबे की वजह : क्रिस गेल

आईपीएल है भारतीय टीम के सभी फ़ॉमैर्ट में दबदबे की वजह : क्रिस गेल

क्रिस गेल की फाइल फोटो

नई दिल्‍ली:

तूफ़ानी कैरीबियाई बल्लेबाज़ क्रिस गेल आईपीएल के बेहद बड़े फ़ैन नज़र आते हैं। वो कहते हैं कि टीम इंडिया का सभी फॉर्मेट में दबदबा है तो इसकी बड़ी वजह आईपीएल का होना है। आईपीएल के 82 मैचों में 5 शतक और 18 अर्द्धशतकों के साथ क़रीब 47 के औसत से 3199 रन बनाने वाले गेल मानते हैं कि आईपीएल की वजह से टीम इंडिया के कई युवा क्रिकेटरों को बड़ा फ़ायदा हुआ है।

उनका मानना है कि आईपीएल की वजह से युवा भारतीय क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के टॉप खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में उनके अनुभव बांटने का मौक़ा मिलता है। इससे उनका हौसला बढ़ता है और वो अपने देश के लिए खेलते वक्त अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। गेल के मुताबिक इस वजह से भी आईपीएल एक शानदार टूर्नामेंट है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

35 साल के कैरीबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल ने कैरीबियाई प्रीमियर लीग के लिए एक प्रोमोशनल शूट के दौरान अपने दोस्त केविन पीटरसन की भी जमकर तरफ़दारी की। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट मैनेजमेंट से केविन पीटरसन को टीम में वापस बुलाये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को पीटरसन की कमी खल रही है।