यह ख़बर 02 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

वार्नर के शॉट की वैधता पर शुरू हुई बहस

खास बातें

  • भारत के खिलाफ सिडनी में पहले टी-20 मैच में 100 मीटर की स्विच हिट पर छक्का लगाने वाले बल्लेबाज डेविड वार्नर के शॉट की वैधता पर बहस शुरू हो गई है।
मेलबर्न:

भारत के खिलाफ सिडनी में पहले टी-20 मैच में 100 मीटर की स्विच हिट पर छक्का लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर के शॉट की वैधता पर बहस शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान मार्क टेलर चार साल से कह रहे हैं कि इस शॉट को अवैध करार दिया जाना चाहिए।

आईसीसी की क्रिकेट समिति के सदस्य टेलर ने कहा, ‘‘आईसीसी में अपनी लड़ाई मैं हार गया। मैं जानता हूं कि लोग इस शॉट को मार्केटिंग की नजर से आकर्षक मानते हैं और डेविड वार्नर जैसे बल्लेबाज के बल्ले से निकलने पर, तो यह अद्भुत लगता है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टेलर ने ‘द ऑस्ट्रेलियन’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह अनुचित शॉट है। बल्लेबाज के लिए अपना स्टांस बदलना सही नहीं है। गेंदबाजों के लिए यह अनुचित है। गेंद और बल्ले के बीच संतुलन बनाए रखना जरूरी है।’’ पूर्व टेस्ट गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग का मानना है कि यह शॉट मनोरंजन के लिहाज से बेहतरीन है।