दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस होंगे आमने-सामने

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

आईपीएल में मंगलवार को मुंबई और दिल्ली की टीमें आमने-सामने होंगी। इस सीज़न की शुरुआत में दोनों टीमों की हालत एक जैसी थी, मगर अब कहानी में ट्विस्ट आ रहा है।

एक के बाद एक तीन मैच जीतकर मुंबई की टीम ट्रैक पर लौट रही है। बल्लेबाज़ी में पार्थिव पटेल, लिंडल सिमंस और अंबाती रायडू ने रफ़्तार पकड़ी है। गेंदबाज़ी में हरभजन सिंह का साथ अब मलिंगा और मैक्लेनेघन दे रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा और किरॉन पोलार्ड तो पहले से ही लय में थे।

दिल्ली की टीम एक मैच जीतती है तो दूसरा हार जाती है। हर जीत की बाद बंधी उम्मीद, हर हार के साथ खत्म हो जाती है।
जेपी ड्यूमिनी और श्रेयस अय्यर के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ निरंतर अच्छा स्कोर नहीं बना पा रहा। युवराज सिंह, एंजेलो मैथ्यूस और केदार जाधव ने निराश किया है। गेंदबाज़ी में इमरान ताहिर के अलावा कोई ऐसा नज़र नहीं आता जो विरोधियों को परेशान कर सके।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दोनों टीमों के नौ मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक है। मुंबई जहां जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहती है,
वहीं दिल्ली की कोशिश हार और फिर जीत के फेर से बाहर निकलने की होगी।