यह ख़बर 21 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड गैंगरेप पीड़िता को समर्पित : युवराज सिंह

खास बातें

  • क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह ने टी-20 में मिले मैन ऑफ द मैच अवार्ड को दिल्ली गैंगरेप की पीड़िता को समर्पित कर दिया। इस मौके पर युवराज काफी भावुक दिखे।
नई दिल्ली:

पुणे में गुरुवार को खेले गए टी−20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद युवराज सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच खिताब दिया गया। क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपना मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिल्ली गैंगरेप की पीड़िता को समर्पित कर दिया। इस मौके पर युवराज काफी भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि पूरी टीम इस घटना से दुखी है और पीड़ित की सेहत को लेकर चिंतित भी है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत के नायक रहे युवराज सिंह, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अपना जलवा दिखाया। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने चार ओवर के अपने कोटे में सिर्फ 19 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके। बल्ले से भी उन्होंने अपना जौहर दिखाया और सिर्फ 21 गेंदों पर 38 रन ठोंक डाले। इस दौरान उन्होंने तीन जोरदार छक्के और दो चौके लगाए। युवराज को उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com