धोनी एक महान खिलाड़ी हैं, कप्तान बने रहना या छोड़ना ये उनका फैसला : अश्विन

धोनी एक महान खिलाड़ी हैं, कप्तान बने रहना या छोड़ना ये उनका फैसला : अश्विन

आर अश्विन की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले तीसरे वनडे से पहले कहा है, 'महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। भारतीय क्रिकेट में उनका काफ़ी योगदान है। टीम इंडिया एक सेना की तरह है, जो अपने कप्तान के साथ हमेशा खड़ी रहती है।'

अश्विन ने कहा, 'कप्तानी छोड़ना या बने रहने का फ़ैसला धोनी ख़ुद लेंगे। धोनी अगर मुझे मैदान पर मरने के लिए भी बोले, तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं।'

अश्विन की धोनी के बारे में राय इतना बताने के लिए काफ़ी है कि धोनी को टीम के खिलाड़ियों का समर्थन हासिल है। पिछले कुछ दिन टीम इंडिया के साथ-साथ वनडे कप्तान एमएस धोनी के लिए मुश्किल भरे रहे हैं। धोनी की कप्तानी को लेकर उठे सवालों के बीच ड्रेसिंग रूम में फूट की ख़बरें भी अख़बारों की सुर्ख़ियां बन रही हैं।

मीडिया में उठे सवालों का जवाब बांग्लादेश दौरें पर गई टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज़ ने दो टूक शब्दों में खारिज़ कर दिया। उन्होंने कहा, 'ये सब बातें अफ़वाह है, हार के बावजूद ड्रेसिंग रूम का माहौल ग़मगीन नहीं है। बांग्लादेश से सीरीज़ हारना दुनिया का अंत नहीं है और हम आख़िरी वनडे जीतकर अंत अच्छा करना चाहते हैं।' आर अश्विन धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया के अलावा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेलते हैं।

ज़ाहिर है, उनसे ऐसे ही जवाब की उम्मीद थी। बांग्लादेश से मिली हार पर सीरीज़ में चार विकेट लेने वाले अश्विन ने कहा कि हम एक अच्छी टीम से हारे हैं और इससे हमारा अपमान नहीं हुआ है। अश्विन ने विरोधी टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि बांग्लादेश की टीम तरक्की कर रही है और आगे भी अपने से बेहतर टीम को हराएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत के ख़िलाफ़ दोनों वनडे में बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे हैं मुस्ताफ़िज़ुर रहमान। इस पर अश्विन ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि टीम मुस्ताफ़िज़ुर को किडनैप नहीं कर सकती। अश्विन के मुताबिक, 'मुस्ताफ़िज़ुर एक अच्छे गेंदबाज़ हैं और टीम इंडिया उनका सम्मान करती है।'