जानें, किस मामले में फाफ डुप्‍लेसिस चाहते हैं कि भारत के नक्‍शेकदम पर चले दक्षिण अफ्रीका...

जानें, किस मामले में फाफ डुप्‍लेसिस चाहते हैं कि भारत के नक्‍शेकदम पर चले दक्षिण अफ्रीका...

दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम के कप्‍तान हैं फाफ डुप्लेसिस (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कहा-होम ग्राउंड पर अधिक से अधिक मैच कराए जाने चाहिए
  • इस सीजन में 11 टेस्‍ट मैच खेलने हैं दक्षिण अफ्रीका को
  • इस सीजन में अपने देश में 15 टेस्‍ट मैच खेलेगी टीम इंडिया
जोहानिसबर्ग.:

दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने शनिवार को खेल के लंबे प्रारूप का समर्थन करते हुए कहा कि उनके देश (दक्षिण अफ्रीका) को भारत के नक्शेकदम पर चलना चाहिए जो इस सत्र में घरेलू मैदान पर 13 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलेगा.

आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की छठे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका इस सत्र में 11 टेस्ट खेलेगी लेकिन डुप्लेसिस चाहते हैं कि अधिकारी घरेलू मैदान पर जितना अधिक संभव हो, उतने मैच कराने की कोशिश करें.

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने डुप्लेसिस के हवाले से कहा, ‘हम घरेलू मैदान पर काफी टेस्ट मैच नहीं खेलते. अगर आप भारत को देखो तो इस सत्र में वे अपने देश में 15 टेस्ट खेलेंगे. आपको अपने हालात का फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए और जितना अधिक संभव को उतने टेस्ट खेलने चाहिए.’

उन्‍होंने कहा,‘हम कुछ समय खेलते हैं और उसके बाद लंबा ब्रेक आ जाता है. टीम अब जिस स्थिति में है उसमें हम अधिक से अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं और अच्छी टीम तैयार करना चाहते हैं. एक टीम के रूप में हमारा एक मिशन है और हम उसे हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com