इंग्‍लैंड के विशाल स्‍कोर का द. अफ्रीका ने अमला के शतक से दिया जवाब, डिव‍िलियर्स के 88 रन

इंग्‍लैंड के विशाल स्‍कोर का द. अफ्रीका ने अमला के शतक से दिया जवाब, डिव‍िलियर्स के 88 रन

हाशिम अमला और एबी डिव‍िलियर्स (फाइल फोटो)

केपटाउन:

आलराउंडर बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक जमाया और जोनी बेयरस्टॉ के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए रिकार्ड साझेदारी की जिससे इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपना पलड़ा भारी कर दिया। स्टोक्स ने 258 रन बनाए जबकि बेयरस्टॉ ने नाबाद 150 रन की पारी खेली। इन दोनों छठे विकेट के लिए 399 रन की साझेदारी करके टेस्ट क्रिकेट में नया रिकार्ड बनाया। इससे इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी दूसरे दिन चाय के विश्राम से कुछ देर पहले छह विकेट पर 629 रन बनाकर समाप्त घोषित की। जवाब  में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन अंतिम समाचार मिलने तक तीन विकेट खोकर 284 रन बना लिए थे। कप्तान हाशिम अमला 127 और फैफ डुप्‍लेसी 14 रन बनाकर क्रीज पर थे। तीसरे दिन अब तक आउट होने वाले एकमात्र एबी डिविलियर्स (88 रन) रहे हैं।

स्‍टोक्‍स के नाम रहा था दूसरा दिन
इससे पहले, रविवार का दिन स्टोक्स के नाम रहा जिन्होंने पहले अपनी रिकार्ड पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीकी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और बाद में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को भी पवेलियन की राह दिखाई। एल्गर से पहले दक्षिण अफ्रीका ने स्टियान वान जिल का विकेट गंवाया जो चार रन बनाकर रन आउट हुए। इंग्लैंड को जल्द ही डिविलियर्स का विकेट भी मिल जाता क्योंकि जब वह पांच रन पर थे तब चोट से उबरने के बाद इस मैच में वापसी करने वाले जेम्स एंडरसन की गेंद पर स्लिप में खड़े जो रूट ने उनका कैच छोड़ दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com