यह ख़बर 07 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

टेस्ट रैंकिंग : इंग्लैंड शीर्ष पर बरकरार, भारत तीसरे स्थान पर

खास बातें

  • इंग्लैंड ने श्रीलंका से टेस्ट श्रृंखला ड्रॉ कराकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।
कोलम्बो:

इंग्लैंड ने श्रीलंका से टेस्ट श्रृंखला ड्रॉ कराकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उधर, भारत और ऑस्ट्रेलिया संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

पी. सारा ओवल स्टेडियम में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शनिवार को इंग्लैंड ने मेजबान श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया।

इंग्लैंड (116) और दक्षिण अफ्रीका (116) से भारतीय टीम पांच रेटिंग अंक पीछे है।

इंग्लैंड की टीम जब श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए जा रही थी उस समय उसके 118 रेटिंग अंक थे लेकिन श्रृंखला ड्रॉ होने पर उसके दो रेटिंग अंक कम हो गए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दक्षिण अफ्रीका से इंग्लैंड दशमलव की गणना में आगे है। श्रीलंकाई टीम को यहां एक रेंटिंग अंक का फायदा हुआ और वह कुल 99 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है।