यह ख़बर 17 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सचिन को भावुक देख नम हुईं फिल्म कलाकारों की आंखें

मुंबई:

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की विदाई के दौरान हर किसी की आंखे नम दिखीं।

अपने 24 साल के क्रिकेट करियर के अंतिम मैच की समाप्ति पर भावुक सचिन को देखकर उनके प्रशंसक हों या फिल्म और टीवी कलाकार हर किसी का दिल भर आया।

वेस्टइंडीज के साथ खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद सचिन ने अपने प्रशंसकों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने अपने दिवंगत पिता रमेश तेंदुलकर और अपनी मां रजनी तेंदुलकर को भी याद किया और पत्नी अंजलि, बेटी सारा और बेटे अर्जुन का भी शुक्रिया अदा किया।

यह मैच सचिन का 200वां टेस्ट मैच था, जो उन्होंने अपने गृह मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला।

फिल्म और टीवी जगत की हस्तियों ने ट्विटर पर सचिन के लिए भावनाएं व्यक्त कीं।

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, "एक युग का अंत। शुक्रिया सचिन सर।"

सिद्धार्थ ने लिखा, "अलविदा सचिन, बेहतरीन यादों, खुशी के पल देने के लिए शुक्रिया। आपको खेलते देखना सौभाग्य रहा। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"

रितेश देशमुख ने लिखा, "तुसी जा रहे हो..तुसी न जाओ।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुणाल कोहली ने लिखा, "आपकी आंखों में आंसू देखना इतना ज्यादा भावनात्मक था कि हर किसी की आंख भर आई। मेरी भी आंखों में आंसू थे।"