यह ख़बर 04 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

संसद में चौथे क्रिकेटर बने सचिन, फिर भी बनाया नया रिकॉर्ड...

खास बातें

  • दरअसल, सचिन के अतिरिक्त संसद में इस वक्त तीन क्रिकेटर हैं, लेकिन सचिन पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें संन्यास से पहले ही संसद में स्थान मिल गया है...
नई दिल्ली:

क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले, और बल्लेबाजी से जुड़े लगभग सभी विश्वरिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को देश की संसद के उच्चसदन राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करते ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया... दरअसल, सचिन तेंदुलकर से पहले ही देश की संसद में इस वक्त तीन क्रिकेटर मौजूद हैं, लेकिन वह हिन्दुस्तान के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें खेल से संन्यास लेने से पहले ही संसद में स्थान मिल गया है...

सचिन के अतिरिक्त इस समय संसद में जो तीन क्रिकेटर मौजूद हैं, वे तीनों निचले सदन लोकसभा के सदस्य हैं... इनमें पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर सांसद बने, पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में अमृतसर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं, जबकि वर्ष 1983 की विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे कीर्ति आजाद बिहार की दरभंगा सीट से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव जीते...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे इन सभी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान भी दो बार भारतीय जनता पार्टी के ही टिकट पर उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट से सांसद रह चुके हैं, जबकि पूर्व कप्तान मरहूम नवाब मंसूर अली खान पटौदी और पूर्व सलामी बल्लेबाज मनोज प्रभाकर लोकसभा का चुनाव लड़े ज़रूर थे, लेकिन जीत नहीं पाए...