यह ख़बर 04 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गंभीर के 5000 रन, धोनी भी नए मुकाम पर

खास बातें

  • सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें मैच में 11वां रन पूरा करते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले नौवें भारतीय बल्लेबाज हैं।
पाल्लेकल:

सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें मैच में 11वां रन पूरा करते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले नौवें भारतीय बल्लेबाज हैं।

गंभीर ने 135वीं पारी में 5000 रन पूरे किए और इस तरह से भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने के रिकार्ड में वह अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।

सौरव गांगुली ने 126 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। विश्व रिकार्ड वेस्टइंडीज के विव रिचर्डस (114 पारी) के नाम दर्ज है। भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर, गांगुली, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, धोनी और अजय जडेजा ने वनडे में 5000 से अधिक रन बनाए हैं।

इस बीच, कप्तान धोनी भी श्रीलंका के खिलाफ 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी अर्द्धशतकीय पारी में 17वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक रन सचिन तेंदुलकर (3113) के नाम पर दर्ज हैं। तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान के बाद धोनी छठे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में 2000 से अधिक रन बनाए हैं।