यह ख़बर 05 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए स्मिथ

नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ जब न्यूलैंड्स में आखिरी बार टेस्ट पारी खेलने के लिए क्रीज पर उतरे तो उनके पास सचिन तेंदुलकर के चौथी पारी के सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा अवसर था, लेकिन वह मात्र 15 रन से यह रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए। स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन में तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। दक्षिण अफ्रीका मैच के चौथे दिन जब 511 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरा तो सभी की निगाह स्मिथ पर टिकी हुई थीं, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी आखिरी पारी थी। स्मिथ को तब चौथी पारी में सर्वाधिक रन के तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 18 रन चाहिए थे, लेकिन वह पारी के चौथे ओवर में ही मिशेल जानसन की गेंद पर शॉर्ट लेग पर अलेक्स डूलान को आसान कैच दे बैठे।

स्मिथ केवल तीन रन बना पाए और इस तरह से तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। तेंदुलकर टेस्ट मैचों में 60 बार चौथी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे, जिसमें उन्होंने 36.93 की औसत से 1625 रन बनाए, जो कि रिकॉर्ड है। स्मिथ के नाम पर अब चौथी पारी में 1611 रन दर्ज हैं। उन्होंने 41 पारियों में 51.96 की औसत से ये रन बनाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com