कोलंबो की सड़कों पर निकली भज्जी की टुक-टुक की सवारी

कोलंबो की सड़कों पर निकली भज्जी की टुक-टुक की सवारी

नई दिल्ली:

एक-एक से बराबर सीरीज़ के अहम टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने थोड़ी मेहनत थोड़ा आराम का फ़ॉर्मूला अपनाया है। गॉल टेस्ट में ख़राब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर हुए हरभजन सिंह ने कोलंबो की सड़कों पर टुक-टुक चलाया। यहां आपको बता दें कि श्रीलंका में ऑटो रिक्शा को टुक-टुक नाम से जाना जाता है।

श्रीलंका में ऑटो की सवारी करते हुए हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट पर तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में हरभजन के अलावा कप्तान विराट कोहली और स्टुअर्ट बिन्नी भी दिखाई दे रहे हैं।

श्रीलंका में टुक-टुक से सैर करना काफ़ी आसान होता है। टुक-टुक को विदेशी सैलानी ख़ासतौर पर पसंद करते हैं, क्योंकि ये टैक्सी से सस्ता होता है और शहर की ट्रैफिक से बचकर आप आसानी से निकल सकते हैं। टीम इंडिया के तीनों खिलाड़ियों ने यहां टुक-टुक का इस्तेमाल करना बेहतर समझा।

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर एकाउंट पर क्रिकेट से दूर कप्तान विराट कोहली, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा और हरभजन सिंह की बैडमिंटन खेलते हुए तस्वीर पर पोस्ट की है।

टीम इंडिया ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ कोलंबो टेस्ट चार दिन में जीत लिया था। अगला टेस्ट 28 अगस्त से शुरू होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com