INDvsENG: मुंबई के दोहरे शतक के बाद गावस्‍कर के 774 के रिकॉर्ड से 134 रन पीछे हैं विराट कोहली..

INDvsENG: मुंबई के दोहरे शतक के बाद गावस्‍कर के 774 के रिकॉर्ड से 134 रन पीछे हैं विराट कोहली..

विराट कोहली का मौजूदा सीरीज में यह दूसरा शतक है (फाइल फोटो)

टीम इंडिया के टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली ने इंग्‍लैंड के खिलाफ रविवार को दोहरा शतक (235 रन) जमाया. यह मौजूदा सीरीज में उनका दूसरा शतक है. कोहली मुंबई की पहली पारी के बाद इस सीरीज के चार टेस्‍ट में (मुंबई टेस्‍ट अभी चल रहा है) में 640 रन बना चुके हैं और उनका सीरीज का औसत 128 का है. विराट के बल्‍ले से जिस तरह रन निकल रहे हैं, उसे देखते हुए प्रशंसक यह अनुमान लगाने में व्‍यस्‍त हैं कि सीरीज के पांच मैच के बाद भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान अपने स्‍कोर को किस ऊंचाई तक लेकर जाएंगे...

 
virat kohli

उत्‍सुकता इस बात को लेकर भी है कि क्‍या वे महान ओपनर सुनील गावस्‍कर के किसी सीरीज में 774 रन के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या उसके नजदीक पहुंच पाएंगे. एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड गावस्‍कर के ही नाम पर है और विराट इस समय उनसे 134 रन पीछे हैं यानी सीरीज में इतने रन बनाने पर वे सनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.मजे की बात यह है कि यह कारनामा गावस्‍कर ने अपनी पहली ही सीरीज में शक्तिशाली वेस्‍टइंडीज टीम के खिलाफ किया था. उन्होंने 1970-71 में इंडीज टीम के खिलाफ उसी की धरती पर 774 रन बनाए थे. गावस्‍कर की यह उपलब्धि इस मायने में भी खास थी कि उन्‍होंने इस सीरीज के चार टेस्‍ट मैचों में 700+ का यह स्‍कोर किया था. बाद में उन्‍होंने 1978-79 में भी 6 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 732 रन बनाए थे.

विराट की बात करें तो उन्‍होंने वर्ष 2016 में अब तक चार शतक बनाए हैं जिसमें तीन दोहरे दोहरे शतक शामिल हैं. कोहली इस समय जिस तरह से बड़ी पारियां खेल रहे हैं उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि इंग्‍लैंड के खिलाफ यह सीरीज उनके नाम ही रहने वाली है. सीरीज में अब तक उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर 235 रन रहा है जो उन्‍होंने मुंबई टेस्‍ट की पहली पारी में ही बनाया है

विराट की इस वर्ष की पिछली तीन शतकीय पारियां
रन 200, गेंदें खेली 283, चौके 24, विरुद्ध वेस्‍टइंडीज (नॉर्थ साउंड) जुलाई 2016
रन 211, गेंदें खेलीं 366, चौके 20  विरुद्ध न्‍यूजीलैंड (इंदौर) अक्‍टूबर 2016
रन 167, गेंदें खेलीं 267, चौके 18, विरुद्ध इंग्‍लैंड (विशाखापटनम) नवंबर 2016

सचिन नहीं पहुंच सके 500 तक, द्रविड़-सरदेसाई रहे उनसे आगे
भारतीय क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली और सुनील गावस्कर के अलावा राहुल द्रविड़ और दिलीप सरदेसाई ने भी किसी टेस्ट सीरीज में 600 रनों का आंकड़ा पार किया है. हालांकि कई रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले सचिन तेंदुलकर इस मामले में काफी पीछे रहे. यहां तक कि वह 500 रन तक भी नहं पहुंच सके. सचिन का किसी टेस्ट सीरीज में सबसे अच्छा प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में 493 रन रहा, जबकि उन्होंने पूरे करियर में 200 टेस्ट मैच खेले. 1970-71 में दिलीप सरदेसाई ने 642 रन ठोके थे, जबकि पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने दो बार 600 को पार किया, लेकिन गावस्कर के करीब नहीं जा पाए. उन्होंने 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया में 619 रन और 2002 में इंग्लैंड में 602 रन जड़े थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com