मुरली को आउट कर 'जश्न' मनाना स्टार्क को भारी पड़ा, आईसीसी ने लगाई फटकार

मुरली को आउट कर 'जश्न' मनाना स्टार्क को भारी पड़ा, आईसीसी ने लगाई फटकार

मुरली विजय का विकेट लेने के बाद 'जश्न' मनाते मिशेल स्टार्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट शृंखला के दौरान सिडनी में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय को आउट करने के बाद ज़रूरत से ज़्यादा उत्साहित होकर प्रदर्शन करना आखिरकार मेजबान तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को भारी पड़ा, जब उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी ठहराया गया और फटकार लगाई गई।

मिशेल स्टार्क ने यह मान भी लिया कि उनसे गलती हुई है, इसलिए आईसीसी को इस पर आगे सुनवाई करने की ज़रूरत नहीं पड़ी, और स्टार्क को आईसीसी की आचार संहिता 2.1.8 को तोड़ने का दोषी पाया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आईसीसी के मैच रैफरी रोशन महानामा ने कहा कि मैदानी अम्पायरों कुमार धर्मसेना तथा रिचर्ड कैटलबरो एवं तीसरे अम्पायर साइमन फ्राई व चौथे अम्पायर गेरार्ड अबूड द्वारा लगाए आरोप के मुताबिक मिशेल स्टार्क ने मुरली विजय का विकेट लेने के बाद सही बर्ताव नहीं किया, इसलिए उन्हें आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई गई है।