यह ख़बर 05 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

टी-20 विश्वकप : फाइनल में भारत का पलड़ा श्रीलंका से थोड़ा भारी

मीरपुर (ढाका):

टूर्नामेंट में शानदार फार्म में चल रही भारतीय टीम रविवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ होने वाले विश्व टी-20 के फाइनल में जीत दर्ज कर दो बार खिताब हासिल करने वाली पहली टीम बनने का लक्ष्य बनाए होगी।

दोनों उप महाद्वीपिय प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। टीम इंडिया जहां दो विश्व टी-20 खिताब जीतने वाला पहला देश बनने की कोशिश में होगी, वहीं टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास तीन विश्व खिताब जीतने वाला कप्तान बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम लिखाने का मौका होगा।

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड ऐसे दो कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीमों की अगुवाई करते हुए दो विश्व खिताब जीते हैं। अगर धोनी यह ट्राफी जीत लेते हैं तो यह निश्चित रूप से बड़ी उपलब्धि होगी। साल 2007 में उन्होंने युवा टीम का नेतृत्व किया था, जिसने शानदार जीत दर्ज की थी।

उसके बाद से भारतीय टीम नंबर एक टेस्ट रैंकिंग हासिल करने और 2011 विश्व कप जीतने में सफल रही तथा अब यहां विश्व टी-20 के फाइनल में पहुंची है।

भारतीय टीम मौजूदा फार्म और बड़े फाइनल जीतने के इतिहास को देखते हुए प्रबल दावेदार दिखती है, लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी द्वारा किए गए बयान को भी दरकिनार नहीं कर सकती, जिसमें उन्होंने कहा था कि भगवान भी महेला जयवर्धने और संगकारा को विश्व कप ट्राफी दिलाना चाहता है।

टीमें:

भारत- रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण एरॉन।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

श्रीलंका- दिनेश चांडिमल (कप्तान), कुशल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, सीक्यूज प्रसन्ना, थिसारा परेरा, नुवन कुलासेकरा, सचित्रा सेनानायके, लसिथ मलिंगा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमाल, अजंता मेंडिस।