यह ख़बर 02 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

भारत आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक पर

फाइल फोटो

दुबई:

टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी रैंकिंग में श्रीलंका को पछाड़कर नंबर एक पर पहुंच गई।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, श्रीलंका को पछाड़कर भारत रिलायंस आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गया है। भारत को बांग्लादेश में चल रहे टी-20 विश्व कप में अब तक अपराजेय रहने के कारण सात रेटिंग अंक मिले, जिससे वह श्रीलंका के समकक्ष पहुंच गया। दशमलव के बाद की गणना के आधार पर भारतीय टीम पहले स्थान पर है।

भारत और श्रीलंका दोनों सेमीफाइनल में हैं, लिहाजा दोनों के बाद नंबर वन का ताज बरकरार रखने या दोबारा हासिल करने का मौका है।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया ने भी पायदान बदली है। वेस्टइंडीज अब पांचवें और श्रीलंका छठे स्थान पर है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

व्यक्तिगत रैंकिंग में विराट कोहली बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि गेंदबाजों में आर अश्विन 16 पायदान लांघकर करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गए। वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री पहले और सुनील नारायण दूसरे स्थान पर हैं।