विश्व टी-20 का मजबूत दावेदार दिख रहा भारत, बोले सुनील गावस्कर | गिनाई ये वजहें

विश्व टी-20 का मजबूत दावेदार दिख रहा भारत, बोले सुनील गावस्कर | गिनाई ये वजहें

सुनील गावस्कर (फाइल फोटो)

एडिलेड:

भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के शुरुआती मैच में शानदार जीत से प्रभावित पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम घरेलू सरजमीं पर होने वाली आगामी विश्व टी-20 चैंपियनशिप में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी।

भारत ने पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हराया। इस पर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड ने ट्वीट किया, ‘‘भारत विश्व टी-20 का मजबूत दावेदार दिख रहा है।’’

गावस्कर ने उनकी बात का समर्थन किया। गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘भारतीय टीम ने जैसा खेल दिखाया और रसेल अर्नोल्ड जिस अंदाज में बात की उससे लगता है कि वे खिताब के प्रबल दावेदार हैं। शीर्ष क्रम में विराट कोहली बेहतरीन फार्म में है और रोहित शर्मा शानदार टच में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शिखर धवन भले ही पर्याप्त रन नहीं बना रहा है लेकिन ओवरआल स्थिति भारतीय टीम के लिए अच्छी दिख रही और जब वे स्वदेश की अनुकूल परिस्थितियों में खेलेंगे, स्पिनरों को मदद मिल रही होगी तब निश्चित तौर पर भारत वह टीम होगी जिस पर सभी की निगाह टिकी रहेगी।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गावस्कर ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी के लिहाज से वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और गेंदबाजी में उन्होंने सही लाइन और लेंथ हासिल कर ली है। भारतीय टीम विशेषकर जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा और युवराज सिंह को शामिल करने से मजबूत दिख रही है।’’

अन्य खबरें