भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरिजः पहला मैच नहीं खेल पाएंगे मुरली विजय

भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरिजः पहला मैच नहीं खेल पाएंगे मुरली विजय

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के ओपनर मुरली विजय का श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल दिख रहा है। मुरली विजय मांस-पेशियों में खिंचाव की वजह से पहले टेस्ट में नहीं खेल सकते हैं। 6 अगस्त को टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर अपना पहला तीन दिन का अभ्यास मैच खेलेगी। हालांकि 12 अगस्त से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने को कहा गया है।

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी बीसीसीआई टीवी को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि विरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर की जोड़ी के बाद टेस्ट में विजय काफी शानदार ओपनर हैं। विजय के ओपनिंग में रहने से टीम को स्थिरता मिलती है।

विजय ने पिछले 2 साल में 44 से ज़्यादा के औसत से रन बनाए हैं। 31 साल के विजय ने इस दौरान 16 टेस्ट की 29 पारियों में 1299 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं। ऐसे में उनका फिट होना टीम इंडिया के लिए महत्व रखता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट खेलेगी। पहला टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक गॉल में, दूसरा टेस्ट 20 से 24 अगस्त तक कोलंबो में और तीसरा टेस्ट भी कोलंबो में 28 से 1 सितंबर के बीच खेला जाएगा।