Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोंची ने कहा- टेस्ट सीरीज अतीत की बात, वनडे बिल्कुल अलग

Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोंची ने कहा- टेस्ट सीरीज अतीत की बात, वनडे बिल्कुल अलग

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ल्यूक रोंची (फाइल फोटो)

खास बातें

  • भारत ने न्यूजीलैंड को इसी दौरे में टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया
  • रोंची ने वनडे सीरीज में अपनी टीम को प्रबल दावेदार बताया
  • हम टेस्ट सीरीज में अच्छा नहीं खेले, वनडे में इसकी भरपाई करेंगे : रोंची
धर्मशाला:

टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हारने के बावजूद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ल्यूक रोंची ने शनिवार को कहा कि वनडे क्रिकेट में उनकी टीम बिल्कुल अलग होगी और इस प्रारूप में अपने मौजूदा बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए इस लंबे दौरे का जीत के साथ अंत करना चाहेगी.

भारत ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया, लेकिन रोंची ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में अपनी टीम को प्रबल दावेदार बताया है. उन्होंने कहा, 'यह बिल्कुल अलग प्रारूप है जिसमें बिल्कुल अलग तरह की क्रिकेट खेली जाएगी. हमने हाल ही में इस प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टेस्ट क्रिकेट अब अतीत की बात है और हम इसमें कुछ नहीं कर सकते. हमारा फोकस अब वनडे सीरीज पर है.'

उन्होंने कहा, 'हमारी वनडे टीम अच्छी है और यदि हम अपने वनडे फॉर्म को कायम रख सकें तो यह सीरीज दिलचस्प होगी. हम टेस्ट सीरीज में अच्छा नहीं खेल सके, लेकिन वनडे में हम इसकी भरपाई की कोशिश करेंगे. हम इस लंबे दौरे का जीत के साथ अंत करना चाहेंगे.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com