जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के बावजूद चौकन्नी है टीम इंडिया

जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के बावजूद चौकन्नी है टीम इंडिया

पहला वनडे की जीत के बाद टीम इंडिया

नई दिल्ली:

भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे रविवार को हरारे में खेला जाएगा। पहले वनडे मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को मुश्किल से हराया। पहले वनडे में भारत को सिर्फ़ 4 रनों से जीत हासिल हुई। भारतीय टीम के पहले मैच में प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि दूसरे मैच में टीम इंडिया कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी।
 
वर्ल्ड नंबर 11 ज़िम्बाब्वे टीम के ख़िलाफ़ भी भारत की बल्लेबाज़ी को लेकर फ़िक्र जताई जा रही है। ख़ासकर मिडिल ऑर्डर के प्रदर्शन को लेकर टीम मैनेजमेंट ज़रूर फ़िक्रमंद होगा। पहले मैच में अंबाटि रायुडू और स्टुअर्ट बिन्नी ने छठे विकेट के लिए 160 रन जोड़े तभी टीम का स्कोर 255 तक पहुंचा। वहीं टीम के पांच बल्लेबाज़ों का स्कोर दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाया।
 
पहले मैच में 77 रन बनाने वाले स्टुअर्ट बिन्नी मानते हैं कि टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को सावधानी बरतनी होगी। बिन्नी कहते हैं, 'अगर हमें पहले बल्लेबाज़ी का मौक़ा मिलता है, तो हमें उनके गेंदबाज़ों को सम्मान देते हुए बल्लेबाज़ी करनी होगी, क्योंकि ड्यूक की गेंद अच्छा स्विंग करती है।'
 
ज़िम्बाब्वे के लिए शतक लगाने वाले एल्टन चिगुंबरा अब भारत के लिए ख़तरनाक नज़र आ रहे हैं। चिगुंबरा ने पिछले दो मैचों में शतक लगाए, लेकिन पहले पाकिस्तान और फिर भारत के ख़िलाफ़ भी ज़िम्बाब्वे को हार का सामना करना पड़ा। चिगुंबरा कहते हैं, 'इस स्तर पर खेलते हुए आपको कनसिस्टेंट होने की ज़रूरत है। लेकिन मैं ज़रूर अपने फ़ॉर्म का फ़ायदा उटाते हुए मैच खेलना चाहूंगा।'
 
चिगुंबरा का फ़ॉर्म में होना ज़ाहिर तौर पर टीम इंडिया के लिए चेतावनी की बात है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com