यह ख़बर 11 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पर्थ में वापसी करेगी टीम इंडिया : जहीर

खास बातें

  • भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइन अप को दबाव में लाना सबसे अहम होगा।
पर्थ:

भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि टीम पर्थ में 13 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी करेगी, लेकिन इसके लिए फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइन अप को दबाव में लाना सबसे अहम होगा।

जहीर ने कहा, ‘‘इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को भी दबाव में लाया जा सकता है। हम उन्हें दबाव में ला देते हैं, लेकिन फिर ढिलाई बरत देते हैं। हमें कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा और मुझे पूरा भरोसा है कि आगामी मैचों में हम इसमें सुधार कर लेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेलबर्न में गेंदबाज इकाई के रूप में हमारा प्रदर्शन शानदार था। हर गेंदबाज ने योगदान दिया था। सिडनी में विकेट पहले दिन के बाद बदल गया, यह थोड़ा अलग था। यह बहाना नहीं है, किंतु सभी इसे देख सकते थे।’’

जहीर ने कहा, ‘‘पिच पर मूवमेंट बदल गए थे। लेकिन हम इस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाए हैं और गेंदबाजी को देखते हुए मुझे पूरा भरोसा है कि हम 20 विकेट चटका सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि रिकी पोंटिंग ने सिडनी में दूसरे टेस्ट में सैकड़ा जड़ा था, लेकिन वह उस तरह के बल्लेबाज नहीं लग रहे थे, जैसे वह हुआ करते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि पोंटिंग ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन रिकी पोंटिंग अपनी पुरानी फॉर्म में नहीं थे। यह उनका नैसर्गिक गेम नहीं है, लेकिन शतक तो शतक ही होता है और इसका पूरा श्रेय उन्हें मिलता है।’’ 33 वर्षीय जहीर ने स्वीकार किया कि सिडनी टेस्ट में टीम की रणनीति कारगर साबित नहीं हुई, लेकिन उन्हें इसमें कोई शक नहीं है कि टीम पर्थ में अच्छा खेल दिखाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘सिडनी में हम रणनीति के अनुसार नहीं खेल पाए। यह हमारे लिए कठिन था। लेकिन इस तरह की चीजें समझी जा सकती हैं। हमें आगे बढ़ना होगा। पर्थ का टेस्ट हमारे लिए नए मैच की तरह होगा और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार हैं।’’

जहीर ने कहा, ‘‘कभी-कभी आप सभी सही चीजें करते हों, लेकिन यह आपके तरीके से नहीं होता। लेकिन हम इस पर्थ टेस्ट पर ध्यान लगाए हैं। शृंखला को देखते हुए यह मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है और हम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि हम पहली बार इस तरह के हालात में पहुंचे हों। हम पहले भी इस तरह के हालात से वापसी कर चुके हैं। अभ्यास में यह दिख जाता है, ड्रेसिंग रूम में अच्छी माहौल है और यह सकारात्मक संकेत है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मौजूदा टेस्ट शृंखला में जहीर ने दो मैचों में 25.20 के औसत से 10 विकेट चटकाए हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से जरूरी सहयोग नहीं मिला है, जिसमें उमेश यादव और इशांत शर्मा दोनों (विशेषकर इशांत) विकेट चटकाने में असफल रहे हैं। जहीर ने कहा, इशांत यहां खेल चुका है, बल्कि उसने इसी मैदान से पहचान बनाई थी। इस मैदान से उसकी अच्छी यादें जुड़ी हैं और एक बार वह लय में वापसी कर लेगा, उसे विकेट भी मिलेंगे। वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, लेकिन यह समय की बात है।