द. अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और वनडे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गुरकीरत नया चेहरा, जडेजा बाहर

द. अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और वनडे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गुरकीरत नया चेहरा, जडेजा बाहर

गुरकीरत सिंह (फाइल फोटो)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 और पहले तीन वनडे मुक़ाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा 2 अक्टूबर को होने वाले टी-20 मैच से शुरू हो रहा है।

टी-20 की टीम में हरभजन सिंह की जगह बनी हुई है, वहीं श्रीलंका दौरे पर टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले अमित मिश्रा को भी टी-20 टीम में शामिल किया गया है, जबकि श्रीनाथ अरविंद भी टीम में अपनी वापसी करने में कामयाब रहे हैं।

टी-20 टीम इस तरह से है- एमएस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, अंबाति रायडू, स्टुअर्ट बिन्नी, आर अश्विन, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा और श्रीनाथ अरविंद।

संदीप पाटील की नेतृत्व में भारतीय चयनसमिति ने पंजाब के ऑलराउंडर गुरकीरत सिंह पर भरोसा जताया है। उन्हें सीरीज़ के पहले तीन मैचों में शामिल किया गया है। वहीं हरभजन सिंह वनडे टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वनडे टीम इस तरह से है- एमएस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाति रायडू, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, स्टुअर्ट बिन्नी, आर अश्विन, अक्षर पटेल, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा और उमेश यादव।