INDvsENG : चुनौती बहुत कड़ी लेकिन बेहद मुश्किल नहीं, वनडे सीरीज से पहले बोले इयोन मोर्गन

INDvsENG : चुनौती बहुत कड़ी लेकिन बेहद मुश्किल नहीं, वनडे सीरीज से पहले बोले इयोन मोर्गन

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (फाइल फोटो)

पुणे:

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने शनिवार को कहा कि भारत को रविवार से शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में उसकी सरजमीं पर हराना बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन यह बेहद मुश्किल काम भी नहीं है.

आयरलैंड में जन्मे मोर्गन ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘भारत में जीत करने की चुनौती कड़ी है लेकिन यह असंभव नहीं है. हाल में ऐसा हुआ था. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया और न्यूजीलैंड इसके करीब पहुंच गया था.’’ वह दक्षिण अफ्रीका की 2015 में भारत में वनडे सीरीज में 3-2 से जीत और न्यूजीलैंड की 2-3 से हार का जिक्र कर रहे थे. मोर्गन ने कहा, ‘‘यहां सबसे बड़ी चुनौती परिस्थितियों से तालमेल बिठाना है.’’

मोर्गन ने कहा कि दस महीने पहले विश्व टी20 चैंपियनशिप में भारत में खेलने और फाइनल में पहुंचने के अनुभव से उनकी टीम प्रेरणा लेगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम इन चीजों से प्रेरणा ले सकते हैं कि हम पहले भी ऐसी परिस्थितियों में खेले हैं.’’ वह भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में हार को बहुत अधिक तवज्जो नहीं दे रहे हैं जिसमें रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ कर रख दी थी. ये दोनों अब वनडे टीम में हैं.

मोर्गन ने कहा, ‘‘स्पिन हमेशा चुनौती रही है. यह इंग्लैंड आकर स्विंग गेंदबाजी का सामना करने जैसा है. किसी के लिये भी उनकी घरेलू परिस्थितियों में खेलना चुनौती है तथा आप उनसे कैसे तालमेल बिठाते हैं इस पर मैच का परिणाम निर्भर करेगा.’’ उन्होंने कहा कि उनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है. मोर्गन ने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों से हमारी बल्लेबाजी काफी मजबूत रही है. पिछले दो वर्षों में हर किसी ने किसी न किसी स्तर पर प्रदर्शन किया है.’’

मोर्गन को नहीं लगता कि डेथ ओवरों की गेंदबाज उनके लिये चिंता का विषय है भले ही भारत ए के खिलाफ दोनों मैचों में उनके गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में काफी रन लुटाये. उन्होंने कहा, ‘‘आप पहले 35 ओवरों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हो. अंतिम दस ओवरों में 85 से 115 रन तक जा सकते हैं. उस समय गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि आप जिसे गेंदबाजी कर रहे हैं उसका एकमात्र एजेंडा गेंद को हिट करना होता है.’’

इंग्लैंड की टीम के लिये अच्छी खबर यह है कि तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट पूरी तरह से फिट हो गये हैं. मोर्गन ने कहा, ‘‘लियाम प्लंकेट रविवार को चयन के लिये पूरी तरह फिट है. वह निश्चित तौर पर हल्की चोट के साथ दौरे पर आया था लेकिन इसके बाद उसने पूरी फिटनेस हासिल की. उसे जितनी अधिक गेंदबाजी करनी चाहिए थी उतनी नहीं की लेकिन वह चयन के लिये उपलब्ध रहेगा.’’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com